उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कानपुर नगर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से की मुलाकात, दी शोक संवेदना

 

 

कानपुर नगर, 29 मई: उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के आवासपर पहुँचकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की। उन्होंने शुभम के पिता संजय द्विवेदी एवं परिजनों को ढांढस बंधाया तथा इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त किया।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि “शुभम द्विवेदी का आतंकियों द्वारा मारा जाना हम सभी के लिए अत्यंत हृदयविदारक है।

इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर-बुंदेलखंड प्रकाश पाल भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों की समीक्षा बैठक*

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी ने कानपुर सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कल होने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सभा की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभा की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित एवं सुव्यवस्थित रहें।

इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि “प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक सभा हेतु सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। हर पदाधिकारी को विभिन्न दायित्वों के साथ तैनात किया गया है।”

बैठक में सांसद रमेश अवस्थी जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया मंडल अध्यक्ष सुमित तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

श्री पाठक ने कहा कि यह सभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कानपुर में सभा विकासोन्मुखी दृष्टिकोण राष्ट्रीय सुरक्षा एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को जनता तक पहुँचाने का माध्यम बनेगी।उक्त जानकारी कानपुर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *