“आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस है”
एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करना ही पत्रकारिता है : गणेश शंकर विद्यार्थी
पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आज कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकारिता दिवस मनाया गया।इस मौके पर स्व .गणेश शंकर विद्यार्थी जी को पुष्प अर्पित कर जहाँ श्रद्धांजलि अर्पित की गई वही उनका नमन करते हुये वर्तमान की पत्रकारिता पर विचार किया गया।इस मौके पर कानपुर प्रस्ताव अध्यक्ष श्री सरस बाजपेई महामंत्री शैलेश अवस्थी वरिष्ठ पत्रकार आलोक पांडे संजीव शुक्ला जी विकास बाजपेई जी शिवराज साहू जी कौस्तुभ शंकर मिश्रा जी गौरव सारस्वत जी वह गगन और मयूर के साथ दर्जनों पत्रकारों की उपस्थिति में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई जी ने बताया पत्रकारिता पर कुछ लिखने के बारे में भी सोचना पड़ता है, क्योंकि पत्रकारिता शब्द का अर्थ भी कुछ हमारे पत्रकार साथी नहीं समझते। आज पत्रकारिता का चौथा स्तंभ” को वीलुप्त होता जा रहा हैं। क्योंकि लोग इसको सिर्फ स्वार्थ की तरह से सोचने लगे जिसमे ग्लैमर के साथ समाज पूंजीपति, अधिकारी व समाजसेवी से संबंध स्थापित करना है ।
पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य जनता को सूचना देना, शिक्षित करना और जागरूक करना है ताकि वे अपने आसपास की दुनिया को समझ सकें और अपने जीवन के बारे में बेहतर निर्णय ले सकें। पत्रकारिता के माध्यम से जनता को विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाना, जैसे कि स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक समाचार, विभिन्न विषयों पर विचार और विश्लेषण ही पत्रकारिता की विशेषता हैं।प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री बाजपेई ने कहा कि आजादी की लडाई के दौरान भी पत्रकारिता ने अपना विशेष योगदान दिया था और क्रांतिकारी साथियों तक संदेश पहुचाने में अहम भूमिका अदा की थी।आज पत्रकारिता एक मिशन नही बल्कि धन उगाही व अपनी छवि को समाज मे बढ़ाने के लिये प्रस्तुत करने की हो गयी हैं।आपने कहा कि चौथे स्तम्भ के रूप में समाज की सेवा में जुटे हम सभी को समाज से गंदगी दूर करनी होगी और एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करना होगा तभी हम आने वाली पीढ़ी को सही दिशा दे पायेंगे।
आज सभी पत्रकार मित्रो को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं🙏