जल निगम पेंशनरों को 6माह से पेंशन न दिये जाने,पर कानपुर नगर के सभी पेंशनर्स आन्दोलन करेंगे, कानपुर – आज जब कानपुर में देश के प्रधानमंत्री जी का आगमन हुआ, तो भूख से तड़प रहे जल निगम के पेंशनर्स एकञ होकर अपने मुख्यालय में प्रर्दशन कर विगत 6माह से पेंशन का भुगतान न होने से
अपना ज्ञापन मुख्य मंत्री जी को सम्बोधित कार्यालयध्यक्ष को दिया, पेंशनर्स फोरम के महामंत्री आनन्द अवस्थी एवं मंन्ञी बी एल गुलाबिया ने जल निगम के पेंशनर्स की इस पीड़ा पर व्यापक असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि तत्काल जल निगम के पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान नहीं किया गया तो कानपुर नगर के समस्त राज्यके विभागों के पेंशनरों एंव केन्द्रीय पेंशनर्स मिलकर आन्दोलन करेंगे, तथा कल मुख्यमंत्री जी उ प्र सरकार को सम्बोधित ज्ञापन भा जा पा उ प्र श्रम प्रकोष्ठ के प्रान्तीय संयोजक श्री भूपेश अवस्थी को ज्ञापन देकर उनसे आग्रह करेंगे कि तत्काल मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाकर जल निगम के पेंशनर्स को 6 माह का पेंशन एक साथ भुगतान करवा जाय,