कानपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर के CSA मैदान में जनता को सम्बोधित कर रहे थे, उसी समय उनकी नजर एक बच्ची पर पड़ी..जो कि हाथ में एक तख्ती लिए थी, जिसमें उसने “ऑपरेशन सिंदूर” को उकेरा था..जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कर्नल सोफिया कुरैशी की फ़ोटो समेत आतंकियों को हमला का जिक्र था..जिस पर मोदी जी ने तत्काल ” *SPG* को आदेशित कर वह तख्ती मंगवाई और बच्ची का एड्रेस, कहा कि बच्ची को पत्र लिखूंगा..क्लास 9 की छात्रा शिवांगी तिवारी ने अपनी बातें सांझा की.. कहा कि वह भी सोफिया कुरैशी की तरह बनना चाहती है..मंच से ही संबोधन के दौरान एक 4 साल का बच्चा हाथ उठा रहा था बार बार..जिसे देखकर मोदी ने कहा कि हाथ दर्द होने लगेगा..बच्चे ने मासूमियत से बोला कि नहीं होगा..इस पर मोदी ने SPG से बोला कि जाकर बच्चे का नाम पता लेकर आओ, जिस पर SPG नाम पता लेकर आई..बच्चे को भी पत्र लिखने की बात कही।