कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर लावारिस हालत में मिले तीन बच्चों को जीआरपी पुलिस ने बरामद कर उन्हें चाइल्डलाइन को सौप दिया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत जीआरपी पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई पर रेल यात्रियों ने पुलिस की प्रशंसा की। जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि पीआरबी 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म नंबर 10 पर 3 नाबालिक बच्चे लावारिस हालत में रो रहे हैं और अपना नाम पता नहीं बता पा रहे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक सुनील कुमार व स्कार्ट टीम ने प्लेटफार्म की ड्यूटी मौजूद उपनिरीक्षक असलम खान तथा महिला आरक्षित सपना के साथ जाकर तीनों नाबालिक बच्चों को अपने संरक्षण में लिया और सभी प्लेटफार्म पर तथा सर्कुलेटिंग एरिया में बच्चों के माता-पिता की खोजबीन की गई तथा यात्रियों से भी उनकी जानकारी की गई। परंतु कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर प्लेटफार्म पर बने मेरी सहेली संस्था के कार्यालय में आरपीएफ महिला सिपाही सपना की सुपुर्दगी में बच्चों को बैठाया गया तथा बाद में इन तीनों बच्चों को चाइल्ड लाइन के सदस्य गौरव सचान व महिला सूची अवस्थी के हवाले कर दिया गया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि इन तीनों बच्चों के परिजनों के संबंध में जानकारी की जा रही है तथा जल्द ही बच्चों को उनके परिजनों के हवाले किया जाएगा।
2025-05-30