शुभम के पिता के कंधे पर हाथ रखकर PM मोदी ने दी सांत्वना; परिवार की आंखों में छलके आंसू, ऑपरेशन सिंदूर के लिए कहा थैंक्यू
शुभम की पत्नी ऐशान्या बोलीं- बहुत भावुक थे प्रधानमंत्री, घटना के बारे में ली जानकारी, कहा- लड़ाई अभी लंबी है
पीएम मोदी से मिलकर भावुक हुआ शुभम द्विवेदी का परिवार
पीएम मोदी से मिलकर भावुक हुआ शुभम द्विवेदी का परिवार
कानपुर : पीएम मोदी शुक्रवार को कानपुर के दौरे पर थे. चकेरी एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की. पीएम को देखते ही परिवार के लोगों की आंखों में आंसू आ गए. इस पर पीएम मोदी भी भावुक हो गए. प्रधानमंत्री ने शुभम के पिता के कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना दी. आतंकी हमले के बारे में पूछा. इसके बाद जनसभा को संबोधित करने के लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या, पिता संजय द्विवेदी और मां सीमा द्विवेदी से मुलाकात की. एयरपोर्ट पर पहले ही तीनों को बुला लिया गया था. संजय द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम को धन्यवाद कहा. इस पर पीएम ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इतना बड़ा दुख सहने के बावजूद आप मुझे धन्यवाद दे रहे हैं. इसके बाद पीएम ने शुभम की पत्नी ऐशान्या से बात शुरू की. पीएम ने उनके कहा कि मैं मैं जानता हूं बेटी कि यह आपके लिए मुश्किल समय है.इसके बाद पीएम ने शुभम के पिता के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सांत्वना दी. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी बिल्कुल चिंता मत करिएगा, आपके साथ पूरा देश खड़ा है. मीडिया से बातचीत में ऐशान्या ने पीएम से संक्षिप्त मुलाकात के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि हमारे लिए पीएम का आभार जताना जरूरा था. हमने यह किया.ऐशान्या बोलीं- किसी भी मांग के लिए यह अच्छा समय नहीं था : ऐशान्या ने बताया कि पीएम मोदी घटना से बहुत दुखी थे. उन्होंने कहा कि ये नहीं होना चाहिए था. मुझसे कहा कि बेटा तुम्हारे अंदर बहुत हिम्मत है. देश का मुखिया जब ऐसी बात करता है तो लगता है कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है. शुभम को शहीद का दर्ज दिए जाने की मांग पर ऐशान्या ने कहा कि यह मौका यह बात करने का नहीं था.
ऐशान्या ने कहा कि आज उनको यह अहसास कराना जरूरी थी कि एक विक्टिम का परिवार पीएम के साथ खड़ा है. वह आपको धन्यवाद कह रहा है. अन्य किसी चीज के बारे में पीएम से बात नहीं हुई है. पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पीएम ने पूछा कि कब, कितने बजे, क्या हुआ था.शुभम की पत्नी ने आगे बताया कि पीएम ने मुझसे पूछा कि मेरा मायका कहां है. उन्हें पहले से पता था. वह मुझे नाम से जानते हैं. मेरी शादी को 2 महीने हुए हैं, वह यह भी जानते हैं. ऐसा लगता है जैसे वह मीडिया से जरिए हम लोगों को सुनते आए हैं. हमसे कनेक्ट हो रहे थे. उन्होंने कहा कि मुलाकात फिर से होगी।ऐशान्या ने बताया कि पीएम ने कहा कि लड़ाई लंबी है, अभी चलेगी. मेरे ओपिनियन को भी उन्होंने सुना. मैंने उनसे कहा कि मुझे लगता है कि आतंकी हिंदू-मुसलमानों को अलग कराना चाहते थे, या फिर कश्मीर में चीजें सही हो रहीं हैं, आतंकी उसे खत्म करना चाहते थे. इसी वजह से उन्होंने हमला किया. पीएम ने मेरी बात पूरी सुनी.वहीं मीडिया से बातचीत में पिता संजय द्विवेदी का भी गला भर आया. उन्होंने बताया कि परिवार ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम का आभार जताया. हमने इसीलिए पीएम से मिलने से इच्छा जताई थी. मैंने पीएम से कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में आप अकेले नहीं है. हम सब और पूरा देश आपके साथ है. पीएम पहलगाम की घटना से काफी दुखी हैं. वे आतंक का सफाया करने के लिए संकल्पित हैं.