कानपुर ब्रेकिंग
नुमाइश में लगा झूला टूट कर गिरा।
झूला टूटने से कई बच्चे व महिलाएं हुई घायल।
झूला लगाने वाले सारे कर्मचारी मौके से हुए फरार।
बिल्हौर में नुमाइश के दौरान बड़ा झूला टूटने से हुआ हादसा।
बिल्हौर कस्बे में लगी नुमाइश में झूला गिरा कई बच्चों के घायल होने की सूचना
*प्रकरण में प्र0नि0 बिल्हौर द्वारा अवगत कराया गया कि-आज दिनांक 30.5.25 को कस्बा बिल्हौर में ककवन रोड पर लगी हुई नुमाइश/प्रदर्शनी में झूले की ट्राली में बैठे 02 बच्चे ट्रॉली टूट जाने के कारण गिर गए। जिसमें से एक बच्चा अनुभव पुत्र शिवपाल उम्र 13 वर्ष निवासी गया प्रसाद नगर थाना बिल्हौर के पैर में चोट लगी, एवम् दूसरा लड़का करन पुत्र विक्रांत उम्र 16 वर्ष को मामूली चोटे आई है। घायल लड़को को तुरन्त शिरीश हॉस्पिटल भेजा गया जहां से ईलाज के बाद वापस अपने घर आ गए है। प्रदर्शनी / झूला चलाने वाले संचालक मौके से भाग गए, घटना की लापरवाही के संबंध में जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।