कानपुर
शौक पूरा करने को करते थे चोरी,पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार
कानपुर के चकेरी थाना पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और सात चोरी किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए है।शातिर गैंग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।उनके निशाने पर कम रिहायशी इलाको में घर के बाहर खड़ी बाइक रहती थी।पकड़े गए आरोपियों अर्जुन नागर ,राज वर्मा और अविराज कुशवाहा पर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज है।पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया शराब और महंगे शौक पूरा करने को चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।