कानपुर
भीषण गर्मी में शॉट सर्किट से
लगी आग
मौके पर ट्रैफिक सिपाही की हिम्मत रंग लाई
माल रोड चौराहा निकट एक्सप्रेस रोड पर जनता टावर नामक एक बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई मौके पर अगल-बगल की दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों और सड़क पर निकलते रागिरो ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर और प्रशासन फोन कर सूचित किया मौके पर ट्रैफिक का एक सिपाही जिसका नाम राज किशोर था उसने हिम्मत से आगे बढ़कर पानी और डालकर आग बुझाई मौके पर क्षेत्रीय लोगों और राजगीर और जनता ने यह बताया कि अगर मौके पर राजकिशोर नमक जो ट्रैफिक का सिपाही है अगर वह ना होता तो यह आज एक प्रचंड रूप ले लेती लोगों का कहना है उसे बिल्डिंग के साथ वाली बिल्डिंग में ही ऊपर बच्चे जो एक्सरसाइज पर गए हुए थे वह फंसे हुए थे मौके पर अगर आज ना बुझाई जाती तो कोई बड़ी अपनी घटना घट सकती थी मौके पर पुलिस बल हर्बल माल थाना और एसीपी की कलेक्टर गंज पहुंचे उन्होंने ट्रैफिक सिपाही राजकिशोर को शाबाशी देते हुए उसका नाम और उसका पीआरडी नंबर अपने पास अपनी डायरी में अपडेट कर उसको सांत्वना पुरस्कार दिया ।