*कानपुर*
*कानपुर में टूटी सड़क लोगों की जान पर बन रही आफत*
*कानपुर में टूटी और खस्ताहाल सड़के दे रही है राहगीरों को दर्द*
*जिम्मेदार सिर्फ कागजो पर कर रहे काम*
*एंकर:– कानपुर में सड़कों के निर्माण की बात करें तो इस समय नगर निगम, केडीए, आवास विकास, पीडब्लयूडी और एनएचएआई के पास इसका जिम्मा है,,,,लेकिन सारे ही विभागों के अफसर सिर्फ कागजों में योजना बनाने में मशगूल है,,,,और सड़क पर दौड़ती जनता गिरते पड़ते, जख्म और दर्द सहते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच रही है,,,,मेट्रो का निर्माण के चलते सड़कों पर गड्ढों के साथ धूल भी उड़ रही है,,,,ऐसे में राहगीर मुश्किल में हैं,,,,जीटी रोड की हालत को काफी ज्यादा खस्ताहाल हो चुकी है। शहर का कोई भी इलाका इस मामले में अछूता नहीं है हर तरफ सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क या समझ में नहीं आता है मसवान पुर कल्याणपुर रावतपुर सर्वोदय नगर काकादेव गोविंद नगर रतनलाल नगर बुरा के साथ-साथ रिजवी रोड नई सड़क कोपरगंज रायपुरवा व हालसी रोड समेत कई अन्य प्रमुख सड़कों की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। सड़कों के निर्माण के लिए जिम्मेदार विभागों के अवसर मात्र राजनीति कर कागजों में सड़कों के निर्माण कार्य दिखा देते हैं और अफसरो के साथ-साथ अन्य लोगों की वाह वाही लूटने रहते हैं।