कानपुर; दिनांक 31.05.202

 

अंडरग्राउंड मेट्रो से पहली बार

यात्रा कर रोमांचित हुए शहरवासी, मेट्रो अधिकारियों ने फूल और कुकीज देकर किया पहले दस यात्रियों का स्वागत

 

*यूपीएमआरसी के एमडी श्री सुशील कुमार ने किया महिला यात्रियों की सुरक्षा को समर्पित पिंक फीडर सेवा का शुभारंभ*

 

*सांसद श्री रमेश अवस्थी ने मेट्रो को बताया ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने का सबसे कारगर उपाय, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक की मेट्रो से यात्रा*

 

यात्री सेवा विस्तार के शुभारंभ के बाद, शहरवासियों ने पहले दिन बड़ी संख्या मे कानपुर मेट्रो से यात्रा की। सुबह 6 बजे से ही विभिन्न स्टेशनों पर टिकट के लिए लंबी लाइन देखी जा सकती थी। कानपुर मेट्रो के अधिकारियों ने गुलाब के फूल और कुकीज देकर यात्रियों का स्वागत किया। यात्रियों के लिए मेट्रो की सुरंग में पहली यात्रा का यह अनुभव नया होने के साथ-साथ काफी रोमांचकारी भी था। सुबह 6 बजे के पहले ही लोग पहला यात्री बनने के लिए मेट्रो स्टेशन पहुंचने लगे। कानपुर सेंट्रल पहुंचने के बाद लोगों ने कहा कि अब जाकर कानपुर सहीं मायने में मेट्रो वाला शहर बना है। जैसे-जैसे दिन बीता मेट्रो की अन्य खूबियां भी लोगों के सामने आने लगीं। बाहर झुलसाने वाली गर्मी से लोग जब स्टेशन के अंदर दाखिल हुए तो वे अपने आप को वाह मेट्रो बोलने से ना रोक सके। स्टेशन की खूबसूरती देख वे उसे निहारते ही रह गए। परिजनों और मित्रों संग यात्रियों ने खूब सेल्फी ली।

 

*सांसद रमेश अवस्थी और विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने की मेट्रो से यात्रा*

कानपुर मेट्रो के यात्री सेवा विस्तार के पहले ही दिन कानपुर नगर सांसद श्री रमेश अवस्थी और विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी जी ने चुन्नीगंज स्टेशन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा की। इस अवसर पर श्री रमेश अवस्थी ने कहा कि आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक की यात्रा अब मेट्रो की वजह से आधे घंटे से भी कम समय में तय हो रही है। मेट्रो स्टेशनों में कानपुर की संस्कृति और विरासत की झलक देखी जा सकती है। शहर में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का कार्य किया जा रहा है। आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो का चलना सहीं मायने में एक सपने के सच होने जैसा है।

 

*पिंक फीडर सेवा का शुभारंभ*

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) ने एक नई पहल करते हुए आज से कानपुर मेट्रो स्टेशनों पर पिंक फीडर सेवा की शुरूआत कर दी है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने नयागंज स्टेशन पर मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में फीता काटकर इस सेवा का शुभारंभ किया। वर्तमान में ये सेवाएं अजीगो राइड शेयरिंग ऐप के सहयोग से चलाई जाएंगी, जिसमें आगे और भी कंपनियां जुड़ सकती हैं। ये फीडर सेवाएं महिला यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से उनके गंतव्य तक सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यातायात साधन मुहैया करायेंगी। इन सेवाओं के तहत चलने वाले ई-रिक्शा और ई-ऑटो की चालक/कैप्टन भी महिलाएं ही होंगी। राइड शेयरिंग ऐप में जीपीएस ट्रैकिंग, रियल-टाइम लोकेशन व एसओएस बटन जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *