आज दिनांक 31 मई 2025 को विश्व “तंबाकू निषेध दिवस” के अवसर पर मर्चेंट चैंबर, कानपुर नगर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह महोदय अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके द्वारा तंबाकू के दुष्प्रभावों और इससे दूरी बनाए रखने के लाभों के बारे में आमजन को जागरूक किया गया।
• पुलिस उपायुक्त(सेंट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह महोदय ने तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों, जैसे कैंसर, हृदय रोग, और श्वसन संबंधी समस्याओं, के बारे में विस्तार से बताया।
• उन्होंने तंबाकू छोड़ने के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक लाभों पर जोर दिया, जैसे बेहतर स्वास्थ्य, आर्थिक बचत, और परिवार के लिए सकारात्मक प्रभाव।
• उनके संबोधन में युवाओं और समाज को तंबाकू-मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
• इस अवसर पर तंबाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे तंबाकू के नुकसान के प्रति उनकी समझ को और बल मिला। क्विज प्रतियोगिता जैसे इंटरैक्टिव सत्रों ने जनता को शिक्षित करने में मनोरंजक और प्रभावी भूमिका निभाई।
• पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह महोदय ने क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कार वितरण ने प्रतिभागियों के उत्साह को और बढ़ाया तथा जागरूकता अभियान को प्रोत्साहन दिया।
• आयोजन ने सामुदायिक स्तर पर तंबाकू निषेध के महत्व को रेखांकित किया और सामाजिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित किया।
• यह आयोजन न केवल जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि युवाओं और समुदाय को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचने के लिए ठोस कदम उठाने हेतु प्रेरित भी किया।
*WE NEED FOOD….*
*NO TOBACCO…..*