कानपुर
कानपुर सामाजिक स्तर पर बढ़ती हुई अराजकता।
अरमापुर थाना अन्तर्गत क्षेत्र में अंग्रेजी और देशी की शराब पिलाने वालों की है भरमार, तो वहीं बेखौफ सड़क किनारे शराबियों की लगी रहती है बारात।
खुलेआम शराब पिलाने का चल गया है चलन।
किसी समय शराब लेकर की जाती थी आड़ तो वहीं अब कानपुर शहर में किसी भी शराब की दुकान के बाहर खुलेआम पिलाई जा रही है शराब।
सुबह से शाम तक नशेबाजों का बिना खौंफ के किसी भी दुकान पर खुलेआम पिलाई जाती है शराब।
एक तरफ़ सरकार नशामुक्ति अभियान तेज़ करती जा रही है तो वहीं खुलेआम चौराहे पर पिलाई जाती है शराब, खाकी के सिपाहीयों का नहीं रह गया भय।
क्या अपराध बढ़ रहा है या बढ़ाया जा रहा है, या फिर खुलेआम सब कुछ जायज़ होता जा रहा है।