कानपुर
घाटमपुर के पतारा कस्बे में कानपुर सागर हाइवे पर एक ट्रक खराब हो जाने के दौरान वाहनों की कतारें लगना शुरू हो गई। जल्दबाजी में आड़े तिरछा घुसे वाहनों से हाइवे पूरी तरह बाधित हो गया। वही भीषण जाम के चलते एंबुलेंस समेत कई वाहन फस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खराब ट्रक को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान हाइवे पर लगभग दो घंटे यातयात प्रभावित रहा।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित तिलसड़ा मोड़ के पास घाटमपुर की ओर से कानपुर जा रहा एक ट्रक पहुंचते ही खराब हो गया। चालक ने कई बार कोशिश की पर ट्रक स्टार्ट नहीं हुआ, जिसके चलते यहां पर जाम के हालात बन गए। सुबह ड्यूटी जाने की जल्दी में कार सवार आड़े तिरछे घुस आए। पतारा कस्बा में हाइवे पर दोनों ओर नाले बने होने से जाम बढ़ता चला गया। हाइवे पर लगभग पांच किलो मीटर लंबा जाम लग गया। जाम में एंबुलेंस समेत रोडवेज बस, कई वाहन फसे रहे। राहगीरों ने हाइवे पर जाम लगाने की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने खराब ट्रक को किनारे करवाकर कानपुर सागर हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान कानपुर की ओर धरमपुर बंबा तक और घाटमपुर की ओर टेनापुर मोड तक जाम लगा रहा। ट्रक किनारे होने के बाद यातयात बहाल हुआ है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि ट्रक को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया गया है।