*कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मवेशी तस्करों के खिलाफ शिकंजा, 8 वाहन जब्त, 300 से 400 मवेशी बरामद*

 

कानपुर में मवेशी तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कानपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रविवार सुबह एसीपी चकेरी एसएस रामटेके के नेतृत्व में चकेरी और महाराजपुर थाना क्षेत्रों में की गई सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मवेशियों से भरे 8 वाहनों को जब्त किया। इन वाहनों में मवेशियों को अमानवीय और क्रूरतापूर्ण तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।

 

पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए वाहनों में मवेशियों को इस कदर ठूंस कर रखा गया था कि वे हिलने-डुलने तक में असमर्थ थे। कई मवेशी एक-दूसरे के ऊपर लदे हुए थे, जिससे उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई है । इस अमानवीय तस्करी पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मौके पर ही वाहनों के चालकों और तस्करी में लिप्त लगभग 12 से 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

 

एसीपी चकेरी एसएस रामटेके ने बताया कि जब्त किए गए 8 वाहनों में से 6 चकेरी थाना क्षेत्र और 2 महाराजपुर थाना क्षेत्र से पकड़े गए। ये वाहन कौशांबी व आसपास के जिलों से मवेशियों को लेकर उन्नाव की ओर जा रहे थे। सभी ट्रकों को सीज कर दिया गया है और उनमें भरे गए करीब 300 से 400 मवेशियों को महाराजपुर की गौशाला में सुरक्षित भेजा गया है।

इस पूरे मामले में अब तक 12 से 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और पूरे तस्करी सिंडिकेट की जानकारी जुटाई जा रही है। एसीपी रामटेके के नेतृत्व में यह मवेशी तस्करों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इस अभियान से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी और मवेशी तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

गौरतलब है कि महाराजपुर के रास्ते उन्नाव तक बड़े पैमाने पर मवेशियों की तस्करी की जाती है। पहले भी इस मार्ग को लेकर कई सवाल उठ चुके हैं। अब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने इस पर सख्ती बरतते हुए पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *