*कानपुर*

 

*राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी व केसीटीएसएल के संयुक्त तत्वावधान में सिटी बसों का नि:शुल्क यात्रा पास जारी करने के लिए लगा शिविर*

 

*110 दिव्यागों ने उठाया शिविर का लाभ*

 

*2 व 3 जून को भी लगेगा शिविर का आयोजन*

 

*एंकर:—कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी व कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में सिटी बसों के लिए बस पास जारी करवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 110 दिव्यांगजनों ने पास बनवाने के लिए अपना पंजीकरण कराया। इस मौके पर कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के टेक्निकल मैनेजर संजय सिंह मौजूद थे।राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिन दिव्यांगजनों को सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा का पास बनवाना है वो अपना यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड , एक फोटो व निर्धारित शुल्क सहित शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया गेट नंबर 4 में 2 व 3 जून को सम्पर्क कर सकते हैं। किसी असुविधा के लिए 9335234399 पर सम्पर्क किया जा सकता है*।

 

*वीओ:—वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबन्ध संचालक ने मेसर्स आयुषी कंप्यूटर्स को आदेश जारी कर दिव्यांगजनों को सिटी बसों के नि:शुल्क पास जारी करने का आदेश जारी किया है,,,जिसके अनुपालन में आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में शिविर का आयोजन हुआ है,,,रामादेवी, बड़ा चौराहा, कल्याणपुर, घाटमपुर व बिल्हौर, उन्नाव भी शिविर का आयोजन होगा। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा है,,,कि सिटी बस पास बनाने के लिए कैम्पों का आयोजन सकारात्मक पहल है,,,वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि हमारी मांग है,,,की राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों की तरह केसीटीएसएल द्वारा संचालित सिटी बसों में दिव्यांगजनों को निःशुल्क यात्रा सुविधा यूडीआईडी कार्ड के आधार पर प्रदान कि जाय। वीरेन्द्र कुमार ने कहां कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिसिटी बसों में स्लैब व रैम्प कि सुविधा होनी चाहिए। बसों में स्लैब लगे हैं,,,लेकिन चालक परिचालक इसका उपयोग करने के लिए नहीं खोलते हैं*।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *