कानपुर

 

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने दिव्यांगों के लिए विधायक सुरेन्द्र मैथानी से मांगा आसरा आवास

 

प्रतीकात्मक आवास लेकर पहुंचे विधायक के कार्यालय, किया प्रदर्शन

 

दिव्यांगों को आवास न मिला तो जिलाधिकारी कार्यालय में शुरू होगा अनिश्चितकालीन धरना

 

कानपुर आसरा आवास योजना में दिव्यांगजनों को आरक्षण कोटा देकर हवा आवंटित करने की मांग को लेकर आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी के कार्यालय में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने प्रतीकात्मक आवास लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद विधायक सुरेन्द्र मैथानी को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई की आसरा आवास के आवंटन के लिए शेष बचे आवासों को दिव्यांगजनों को आवंटित किया जाए। विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील है।आसरा आवास में दिव्यांगजनों का आरक्षण कोटा पूरा कराना उनकी प्राथमिकता में है।

 

जिलाधिकारी से बात करके पात्र दिव्यांगजनों को आसरा आवास जल्द दिलाया जाएगा। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि आसरा आवास योजना में दिव्यांगजनों का आरक्षण कोटा लागू न होने की वजह से दिव्यांगजनो को आसरा आवास योजना में आवास आवंटित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों का आरक्षण कोटा पूरा करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी लम्बे समय से संघर्ष कर रही है। परियोजना अधिकारी डूडा माननीय न्यायालय राज्य आयुक्त दिव्यांगजन के आदेश का पालन नहीं करना चाहते हैं । वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगों का आसरा आवास में आरक्षण कोटा पूरा नहीं हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय परअनिश्चितकालीन धरना अनशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी दिव्यांगजनों का उनका अधिकार दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। अगर न्याय नहीं मिलता है तो मजबूरी में आंदोलन करना पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *