कानपुर नगर
थाना रायपुरवा में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य आरक्षी चालक राजकुमार के सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस परिवार ने उन्हें अलविदा कहा । इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्रवण कुमार सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित होकर मुख्य आरक्षी चालक राजकुमार को उनके पुलिस विभाग में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया और प्रोत्साहित किया।
पुलिस उपायुक्त महोदय ने अपने संबोधन में मुख्य आरक्षी चालक राजकुमार के पुलिस विभाग में दिए गए योगदान की जमकर सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्य आरक्षी चालक राजकुमार को उनके सेवाकाल के दौरान पुलिस विभाग में दिए गए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें पुलिस परिवार की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और आरक्षियों ने मुख्य आरक्षी चालक राजकुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके सुखद जीवन यापन करने की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूपनगर, सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज, सहायक पुलिस आयुक्त बेकनगंज व सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ भी उपस्थित रहे।