दिनांक 2 जून 2025
*समाजवाद के विचारक जनता के जनप्रिय गरीबों के रहनुमा मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी की पुण्यतिथि पर पीडीए कार्यकर्ताओं की परिचर्चा गोष्टी*
*मरहूम मुश्ताक सोलंकी की जन सेवाओं से युवा पीढ़ी मंथन कर पीडीए को मजबूत कर युवा परिवर्तन पर अभियान चलाएगे*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर सोमवार समाजवादी पार्टी के नेता तथा पूर्व विधायक का पूर्ण दायित्व निभाकर समाजवाद के विचारक जनता के जनप्रिय गरीबों के रहनुमा मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी की पुण्यतिथि पर आज सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में पीडीए कार्यकर्ताओं की परिचर्चा गोष्टी सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट परेड में दिन में 4:00 बजे आरंभ हुई
परिचर्चा गोष्ठी का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया
परिचर्चा गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी जी समाजवादी विचारक के महानगर में गरीबों के रहनुमा थे उन्होंने हजारों लोगों के परिवारों के दुख दर्द में भागीदार रहे और नए वर्ष में गरीबों का भोज कानपुर के एक बड़े होटल में कराते थे और उसमें मंदिरों मस्जिदों के बाहर बैठे गरीबों को निमंत्रण पत्र छपवाकर आमांत्रित करते थे तथा उनको सम्मान के साथ भोज तथा अंग वस्त्र भेट करते थे जिसे सभी प्रमुख अखबारों में राष्ट्रीय स्तर तक अखबारों में स्थान देकर व्यापक सराहा गया था
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि विधायक रहते हुए रात में फुटपाथों पर रात बिताने वालों को गर्म वस्त्र के साथ उनके कस्टो में मददगार रहे इसके अलावा छात्रों की शिक्षा में भी सहयोगी बने रहे आज युवा पीढ़ी उनकी नीतियों पर चलकर जन सेवा में जुटे तभी परिवर्तन की ओर आगे बढ़ेंगे
परिचर्चा गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,विधायक माननीय श्रीमती नसीम सोलंकी,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर,दीपक खोटे,शादाब आलम,वरुण जायसवाल,आसिफ कादरी,मुमताज मंसूरी,पार्षद लियाकत अली,अल्तमश सिद्दीकी,तौफीक शीबू,साकिब मिसवाह,इमरान शानू,जीतू कैथल,मोहम्मद अहमद गुड्डू,इकबाल खान,मेहताब,प्रेम कुमार,शिव कुमार बाल्मिक,सौरभ सिंह,इशरत इराकी,प्रवीण मिश्रा,अकबर आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।