स्लग== 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में बने 5 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों का हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन किया। मेट्रो पर लगातार राजनीति शुरू हो गई है। जाम की समस्या से जूझ रहे कानपुरवासियों को मेट्रो से थोड़ी राहत मिली मगर विपक्षी प्रतिनिधियों ने मेट्रो का शय लेना और वर्तमान सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में समाजवादी विधायक अमिताभ बाजपेई, हसन रूमी और नसीम सोलंकी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मेट्रो विजन को बताते के लिए मेट्रो का सफर किया। नारेबाजी और धक्का मुक्की के साथ सैकड़ों सपाइयों ने नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन से लेकर कानपुर सेंटर तक अंडरग्राउंड स्टेशनों तक का सफर किया। इस दौरान भाजपाइयों पर सपा प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि मेट्रो का सपना सपा अध्यक्ष की देन है देर से शहर में शुरू होने के सवाल पर कहा कि मेट्रो को समझने में सरकार को समय लग गया शायद मेट्रो की स्पेलिंग नहीं आती इसलिए मेट्रो की शुरुआत में समय लग गया और आधे अधूरे काम का उद्घाटन कर दिया गया।
2025-06-02