पिता के मकान से बड़ी बहन को निकाल छोटी बहन ने किया कब्जा, बड़ी बहन खुले में काट रही रात

 

माता पिता की मौत के बाद छोटी बहन ने बड़ी बहन के परिवार को मारपीट कर घर से बाहर दिया अब बड़ी बहन अपने बच्चों के साथ घर के बाहर ही अपने दिन काट रही है। बड़ी बहन ने पुलिस से शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

 

पीड़िता रितु ने बताया कि वह मसवानपुर हसनपुर निवासी है। उसके पिता गंगाराम और मां शकुंतला की हाल ही के महीनों में मौत हो गई है। वह दो बहने हैं। छोटी बहन का नाम शीलू है। वह और छोटी बहन शादीशुदा हैं चूंकि उसके भाई नहीं है इसलिए छोटी बहन का परिवार और उसका पिता के ही घर में रहता है। माता किता के गुजर जाने के बाद छोटी बहन शीलू और उसके पति संतोष ने उसे और उसके परिवार को जबरन घर से बाहर निकाल दिया। वह अपने पति धर्मराज, चार छोटी बेटियों और एक विकलांग पुत्र के साथ घर के बाहर गुजर बसर करने को मजबूर है। वह तीन दिन से घर के बाहर ही चूल्हा रखकर बच्चों के लिए खाना बना कर बच्चों का भरण पोषण कर रही है।उसने पुलिस से लिखित शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *