कानपुर
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई एवं छावनी विधायक मो. हसन रूमी अपने पार्षद साथियों के साथ आज केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन से मिलकर बिजली समस्याओं से अवगत कराया एवं जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
केस्को एमडी से विधायक बाजपेई ने बेतहाशा फाल्ट एवं अघोषित बिजली कटौती, अंडरग्राउंड केबल एबीसी कंडक्टर के अधूरे पड़े कार्य, खराब स्मार्ट मीटर,फॉल्ट रिपेयरिंग मोबाइल वैन की जगह हाथ गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे विलंब होता है टोल फ्री नंबर एवं हेल्प डेस्क लाइन नंबर जल्दी उठता नहीं है समस्या जल्दी दूर नहीं हो रही। रेड टीम का भ्रष्टाचार/ टीम के पास बॉडीवार्न कैमरा होना चाहिए।पेयजल सप्लाई टाइम पर स्पेशल फोकस ज्यादातर बिंदुओ पर अधिकारियों से चर्चा की।इस पर सहमति जताते हुए अफसरों ने समस्या निस्तारण का वादा किया।साथ में नीरज सिंह, कृष्ण शर्मा पार्षद साथी- मो. सारिया, रजत बाजपेई, सुशील तिवारी, फैजान रहमान, मो. अली, फखर आलम, अकील शानू, मेराज आलम,पूर्व पार्षद- हरीओम पांडे, जावेद जमील,चंकी गुप्ता, सुरभित जायसवाल, दुर्गेश चक, मर्फी, पुण्य जैन, प्रशांत जायसवाल, सचिन यादव, आकाश यादव