आगामी ज्येष्ठ माह के दशहरा पर्व/गंगा मेला एवं बकरीद को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से अटल घाट पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रम श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा गंगा घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व सुरक्षा व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित कि गयी।पुलिस उपायुक्त द्वारा बैठक में पीस कमेटी के सदस्यों, पार्षदों, ग्राम प्रधानों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, गोताखोरों, और पुलिस अधिकारियों ने सहभागिता की जिसमें निम्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की।धार्मिक स्थलों पर होने वाले आयोजनों की जानकारी पहले से साझा करने और आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिये।पीस कमेटी के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने और किसी भी विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गयी।गंगा मेला के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अटल घाट और आसपास के क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई हैं।यातायात पुलिस को प्रमुख मार्गों और चौराहों पर तैनात करने का निर्देश, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश को सीमित करने और पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने की योजना बनाई गई हैं।ऑटो/ई-रिक्शा और भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था हैं।अटल घाट, मेला परिसर, और बकरीद के प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी, और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई हैं।
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) को असामाजिक तत्वों और जेबकतरों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।
मेला क्षेत्र और आसपास के धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।
ड्रोन के माध्यम से भीड़ और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी।गोताखोरों और नावों को गंगा घाटों पर आपात स्थिति के लिए तैयार रखने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर अटल घाट और अन्य प्रमुख स्थानों पर अस्थायी चिकित्सा कैंप और एम्बुलेंस की व्यवस्था।
ग्राम प्रधानों, पार्षदों, और गणमान्य नागरिकों से अपने क्षेत्रों में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।पुलिस प्रशासन ने सभी उपस्थित लोगों से गंगा मेला और बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग की अपील की।इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज महोदय भी उपस्थित रहे।