कानपुर 3 जून
*सांसद रमेश अवस्थी ने अनवरगंज से मंधना तक प्रस्तावित एलिवेटेड ट्रैक परियोजना का निरीक्षण किया*
कानपुर नगर के सांसद *श्री रमेश अवस्थी* ने आज अनवरगंज से मंधना तक प्रस्तावित एलिवेटेड रेलवे ट्रैक परियोजना के संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की एवं उसके बाद स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे की ओर से मानसी मित्तल, उप मुख्य अभियंता, एवं आशुतोष सिंह, वाणिज्य अधिकारी (कानपुर सेंट्रल स्टेशन) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सांसद को परियोजना से संबंधित तकनीकी जानकारी दी।
यह एलिवेटेड ट्रैक पूर्वोत्तर रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना है, जिसकी लंबाई 16.3 किलोमीटर होगी और यह डबल लाइन के रूप में बनेगा। यह ट्रैक अनवरगंज से मंधना के बीच बनेगा, जहां वर्तमान में केवल सिंगल ट्रैक है। इस परियोजना के तहत,कानपुर विश्वविद्यालय के सामने एक नया स्टेशन “अटल बिहारी स्टेशन” के नाम से प्रस्तावित है, जिसे मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा
सांसद रमेश अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि,
> “मेरा निरंतर प्रयास है कि अनवरगंज से मंधना तक प्रस्तावित एलिवेटेड ट्रैक डबल लाइन में परिवर्तित हो जाए, जिससे कानपुर से मथुरा तक की पूरी रेलवे लाइन डबल लाइन में तब्दील हो सके। इससे मालवाहक ट्रेनों का संचालन सुगम होगा और क्षेत्र में व्यापार व उद्योग को मजबूती मिलेगी।”
*विधायक सुरेंद्र मैथानी* ने भी परियोजना पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा,
> “यह प्रयास लंबे समय से चल रहा था कि शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिले। मैं प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और विशेष रूप से नगर सांसद रमेश अवस्थी को धन्यवाद देता हूँ, जिनके अथक प्रयासों से यह परियोजना अपने पहले वर्ष में ही स्वीकृति पा सकी।”
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह एलिवेटेड ट्रैक परियोजना 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार की जाएगी और इसे किसी भी शहर का सबसे बड़ा एलिवेटेड ट्रैक माना जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान सांसद रमेश अवस्थी के साथ भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे भानु प्रताप सिंह अंकित मिश्रा एवं रेलवे विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा,
> “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कानपुर आगमन से पहले ही शहर को विकास की बड़ी सौगात दी है। मैं प्रधानमंत्री द्वारा कानपुर को दी जा रही विकास परियोजनाओं के लिए उनका आभार प्रकट करता हूँ।”
यह एलिवेटेड रेलवे ट्रैक न केवल कानपुर के लोगों को यातायात जाम से राहत देगा, बल्कि रेल परिचालन की गति और दक्षता को भी बढ़ाएगा। इस परियोजना के पूरी होने पर शहर को एक स्मार्ट, आधुनिक और व्यवस्थित रेलवे संरचना की सौगात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *