आगामी ज्येष्ठ माह के दशहरा पर्व/गंगा मेला को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना बिठूर के गंगा घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व सुरक्षा व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित कि गयी। महोदय द्वारा गंगा मेला समिति के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, गोताखोरों, और पुलिस अधिकारियों से वार्ता की जिसमें निम्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-

 

 गंगा मेला शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील।

 धार्मिक स्थलों पर होने वाले आयोजनों की जानकारी पहले से साझा करने और आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश।

 गंगा मेला समिति के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने और किसी भी विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह।

 गंगा मेला के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घाट और आसपास के क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था।

 यातायात पुलिस को प्रमुख मार्गों और चौराहों पर तैनात करने का निर्देश, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।

 मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश को सीमित करने और पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने की योजना।

 ऑटो/ई-रिक्शा और भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था।

 घाट, मेला परिसर व अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी, और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती।

 संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती।

 स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) को असामाजिक तत्वों और जेबकतरों पर निगरानी रखने का निर्देश।

 मेला क्षेत्र और आसपास के धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और उनकी नियमित मॉनिटरिंग।

 ड्रोन के माध्यम से भीड़ और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी

 गोताखोरों और नावों को गंगा घाटों पर आपात स्थिति के लिए तैयार रखने का निर्देश।

 स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर घाट और अन्य प्रमुख स्थानों पर अस्थायी चिकित्सा कैंप और एम्बुलेंस की व्यवस्था।

गंगा मेला पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *