दिनांक 03.06.2025 को थाना रावतपुर क्षेत्रान्तर्गत एक हॉस्टल में रह रही नीट की छात्रा द्वारा लिखित रूप में एक शिकायत दी गई, जिसमें छात्रा ने आरोप लगाया कि हॉस्टल प्रबंधक द्वारा उसके स्नान के समय का वीडियो बनाकर उसकी गरिमा को ठेस पहुँचाई गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रावतपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा विवेचनात्मक कार्यवाही नियमानुसार प्रचलित है।
इस सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई।