रावतपुर-कल्याणपुर स्टेशन की होगी विदाई

 

कानपुर में होगा अत्याधुनिक ‘अटल बिहारी वाजपेई रेलवे स्टेशन’ का निर्माण

 

 

नए स्टेशन के लिए कृषि विभाग की जमीन चिह्नित की गई है. यहां पर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. स्टेशन का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेई रेलवे स्टेशन’ रखा जाएगा, जो न सिर्फ एक सम्मानजनक पहल है, बल्कि शहर के लिए गर्व की बात भी होगी.

कानपुर शहरवासियों के लिए एक बड़ी खबर है. जल्द ही रावतपुर और कल्याणपुर रेलवे स्टेशन इतिहास का हिस्सा बन जाएंगे. इनकी जगह पर एक नया और आधुनिक रेलवे स्टेशन बनेगा, जिसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर होगा. यह स्टेशन कानपुर विश्वविद्यालय के पास बनेगा और यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अनवरगंज से मंधना तक रेलवे ट्रैक को एलिवेटेड करने की योजना है. इसके तहत रावतपुर और कल्याणपुर जैसे नजदीकी और ट्रैफिक वाले स्टेशनों को बंद किया जाएगा. इनकी जगह एक नया बड़ा स्टेशन बनेगा, जो इन दोनों के बीच स्थित होगा. इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और ट्रेनों के संचालन में तेजी आएगी.

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है कानपुर की मेट्रो, अब 14 स्टेशनों पर भरेगी फर्राटा

एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है।

नए स्टेशन में वेटिंग एरिया, स्वचालित टिकट मशीन, डिजिटल डिस्प्ले, फूड कोर्ट, एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी सुविधाएं होंगी. यह स्टेशन कानपुर मेट्रो से भी सीधा जुड़ा होगा. मेट्रो से जुड़ेगा नया रेलवे स्टेशन इस स्टेशन को कानपुर मेट्रो के विश्वविद्यालय स्टेशन से जोड़ने के लिए एक स्काईवॉक ब्रिज बनाया जाएगा. इससे मेट्रो से उतरने वाले यात्री सीधे रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगे और उन्हें स्टेशन के बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी. इससे समय की बचत होगी और भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी.नए स्टेशन के लिए कृषि विभाग की जमीन चिह्नित की गई है. यहां पर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. स्टेशन का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेई रेलवे स्टेशन’ रखा जाएगा, जो न सिर्फ एक सम्मानजनक पहल है, बल्कि शहर के लिए गर्व की बात भी होगी.इस प्रोजेक्ट के तहत अनवरगंज-मंधना रेलवे ट्रैक को एलिवेटेड किया जाएगा. फिलहाल इस रूट पर 18 रेलवे क्रॉसिंग है, जहां रोजाना लाखों लोग जाम में फंसे रहते है. लेकिन ट्रैक के एलिवेटेड हो जाने से यह जाम खत्म हो जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी. इससे शहर की सबसे बड़ी समस्या हल हो सकेगी.

यह नया रेलवे स्टेशन न सिर्फ यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि इससे शहर को विकास की नई रफ्तार भी मिलेगी. यह स्टेशन शिक्षा संस्थानों, मेट्रो और अन्य परिवहन साधनों से जुड़ने के कारण ट्रांसपोर्ट हब का काम करेगा.रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन को हटाकर एक नया, बड़ा और अत्याधुनिक स्टेशन बनाना कानपुर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर बनने वाला यह स्टेशन न सिर्फ शहर को नई पहचान देगा, बल्कि यात्री सुविधाओं के नए मानक भी स्थापित करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *