सेंट्रल स्टेशन पर सुरक्षित नहीं वाहन, स्टैंड से चोरी हुई कार

 

अगर आप सेंट्रल स्टेशन के पार्किंग स्थल पर अपना वाहन खड़ा कर बाहर जा रहे हैं तो बहुत ही ध्यान दें। आपका वाहन वहां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।

ऐसा हम नहीं बल्कि मंगलवार को हुई एक घटना के बाद आम लोग कह रहे हैं। दिल्ली से वापस लौटे एक शहरवासी की पार्किंग में खड़ी कार चोरी हो गई। स्टैंड संचालक ने अपना पल्ला झाड़ लिया।जीआरपी थाने में तहरीर दी है। गुलमोहर विहार निवासी कमल कुमार पांडेय 27 मई की रात 11:20 बजे कानपुर सेंट्रल के कैंट साइड स्थित पार्किंग में अपनी वैगनआर कार यूपी-78/एवी-8780 खड़ी कर परिवार सहित श्रम शक्ति एक्सप्रेस से नई दिल्ली गए थे।और वह श्रमशक्ति एक्सप्रेस से ही वापस आए। पार्किंग स्टैंड पहुंचे तो कार नहीं थी।और फिर पूछने पर स्टैंड के कर्मचारी कोई उचित जवाब नहीं दे सके।छानबीन करते हुए जब आरपीएफ थाने के बाहर लगा सीसीटीवी खंगाला गया तो उसमें एक जून की रात 09:27 बजे एक व्यक्ति तीन नंबर गेट से कार निकालकर रेल बाजार की तरफ जाते दिखा।कमल कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने कार ले जाने वाले का पीछा भी किया। स्टैंड के कर्मचारी ने उन्हें रसीद संख्या-26244 दी थी।

कार पार्किंग के 60 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भी ले रहा था। ठेकेदार सचिन से जब कार के बारे में पूछा तो उसने भी कोई जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *