दिनांक 4 जून 2025
*आज 4 जून पीडीए दिवस पर गंगा दशहरा बकरीद व जगन्नाथ यात्रा को लेकर नगर आयुक्त से समाजवादी पार्टी व फ्रंटलो के अध्यक्षों का प्रतिनिध मंडल ने ज्ञापन देकर भीषण गंदगी समस्या को तत्काल हल किया जाए क्योंकि गलियों में टनो टन कूडा बजबजा रहा है*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर बुधवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारी गण तथा फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों तथा पीडीए मिशन टीम ने आज दिन में 12:00 बजे सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में मोती झील नगर निगम में अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव महोदय को एक ज्ञापन देकर तत्काल गंगा दशहरा बकरीद तथा जगन्नाथ यात्रा के अवसर पर तत्काल रोड में लाइट की व्यवस्था नगर मे गलियों रोडो पर बज बजा रहा कूड़ा की समस्या को हल करने के लिए एक ज्ञापन सौपा तथा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि गंदगी से निजात दिलाए अन्यथा करोना पैर पसार रहा है
ज्ञापन के माध्यम से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि कानपुर महानगर की गोविंद नगर सीसामाऊ आर्य नगर किदवई नगर कैंट विधानसभा क्षेत्रो के 110 वार्डों में त्यौहार जो प्रस्तावित है 5 जून को गंगा दशहरा 7 जून को बकरीद व 24 जून को जगन्नाथ यात्रा पर जुलूस आदि को लेकर कानपुर महानगर में परंपराओं को लेकर तैयारियां आरंभ हो गई हैं लेकिन शहर में भीषण गंदगी व्याप्त है नालियों के नियमित सफाई न होने के कारण नालियां बज बजा रही हैं लेकिन सफाई के नाम पर नगर निगम आंख मूँदे हुए हैं और पीने के पानी की भी आपूर्ति नहीं हो रही है जनता पैसे से खरीद कर पानी लेकर काम चला रही है शहर के 110 वार्ड क्षेत्रो में कूड़ा उठाकर साफ सफाई पानी की सप्लाई तथा सड़कों गलियों की मरम्मत कराई जाए अन्यथा बढ़ती बीमारियों से जनता का सुख चैन छिन जाएगा और करोना की आहट हो चुकी है जिसके कारण जनता परेशान है
ज्ञापन के बाद सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि आज 4 जून पीडीए दिवस है आज के ही दिन पीडीए अभियान की स्थापना तथा गरीबों बेरोजगारों तथा पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान ने व्यापक सफलता प्राप्त कर संविधान की रक्षा तथा लोकतंत्र की रक्षा को लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नीतियों को लेकर महानगर ने पीडीए की व्यापक सफलता नगर के 1607 बूथों पर लोकसभा में पीडीए का बढ़ता परिवार तथा उपचुनाव सीसामऊ में सफलता पीडीए की 100 पंचायतो ने महानगर में जो संदेश परिवर्तन का जा रहा है उससे प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी।।
प्रतिनिधिमंडल मे महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,राष्ट्रीय सचिव अपर्णा बंसल जैन,राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेंद्र यादव,नंदलाल जयसवाल,महेन्द्र सिंह बडे ठाकुर,शादाब आलम,दीपक खोटे,अर्पित त्रिवेदी,अरमान खान,पार्षद राकेश निषाद,आलेख सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।