कानपुर
बकरीद पर अलर्ट मोड में कानपुर पुलिस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कानपुर बकरीद पर्व को देखते हुए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
डीसीपी एस.के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के मौलानाओं और शहर काज़ी के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश साझा किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मौलाना और शहर काज़ी ने आश्वासन दिया है कि त्योहार के सभी धार्मिक कार्य — नमाज और कुर्बानी — शांतिपूर्ण ढंग से और तय नियमों के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे।
डीसीपी एस के सिंह ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत ही जानवरों की कुर्बानी की अनुमति होगी। अगर किसी ने नियमों के विरुद्ध, बिना अनुमति या प्रतिबंधित स्थानों पर कुर्बानी की कोशिश की, तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खासकर प्रबंधित (गैर-कानूनी या अवैध रूप से लाए गए) जानवरों की कुर्बानी पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
कानपुर पुलिस ने त्योहार के दिन शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती, ड्रोन से निगरानी और सीसीटीवी कैमरों के जरिए चौकसी के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अफवाह या गलत सूचना फैलने से रोका जा सके।