कानपुर ब्रेकिंग
ऐतिहासिक विरासत आर्य समाज धमार्थ औषधालय पर अवैध कब्जे का प्रयास
###########
आर्य समाज कानपुर एक ऐतिहासिक संस्थान है जो आजादी की लड़ाई के पहले से देश और समाज की सेवा में लगा हुआ है. सवा सौ साल से ज्यादा पुराने संस्थान की संपत्तियों पर भू माफिया की नजर है. इसी के चलते रामबाग कानपुर थाना बजरिया के नजदीक आर्य समाज धमार्थ औषधालय पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। बीच चौराहे पर हो रही घटना की शिकायत पर स्थानीय पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। आरौप है कि ये कब्जा भूमिया के साथ पुलिस की मिली भगत के चलते हो पा रही है। इमरजेंसी 112 डीसीपी पुलिस आयुक्त डीएम साहब लोगो के पास मौजूद सीयूजी नंबरो पर फरियाद की गयी। लेकिन पीडितो को कोई राहत नहीं मिली है। पीडित पक्ष ने बताया कि हम संविधान मे विश्वास करते है। आईजीआरएस पर सारी जानकारी शिकायत के तौर पर भेज दी गई है। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार और सरकार के कर्मचारी तथा सभ्य नागरिक समाज के लोग भी अपनी और अपने संविधान के प्रति निष्ठा के साथ इस ऐतिहासिक आर्य समाज की विरासत को बचाने का प्रयास करेंगे
104ए/311 रामबाग चौराहा कानपुर निकट थाना बजरिया
पीड़ित का no
R P Mishra: 6392740318