कानपुर
कानपुर कर्नलगंज पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जीआईसी विद्यालय की बाउंड्रीवाल के पास से पांच शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 27.580 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।
एडीसीपी सेंट्रल योगेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में चार आरोपी उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी बिहार से है। तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर, महोबा व आस-पास के जिलों में सप्लाई करते थे।
पूछताछ में सामने आया है कि सभी आरोपी पहले ट्रेन से उड़ीसा जाते थे और वहां से गांजा लाकर बस द्वारा कानपुर पहुंचते थे। गिरोह के सभी सदस्य पुराने अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार तस्करों के नाम इस प्रकार हैं: निरंजन सिंह, प्रवेन्द्र, धीरेन्द्र, नरेंद्र और रवि प्रकाश। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।