6 जून कानपुर
भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल का कानपुर दौरा
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल आज दोपहर 1:30 बजे कानपुर स्थित सांसद रमेश अवस्थी के स्वरूप नगर आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी विशेष जनसंपर्क अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की।
श्री धर्मपाल ने कहा कि यह अभियान “विकसित भारत का अमृत काल” की भावना को समर्पित होगा तथा केंद्र सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से चलाया जाएगा। यह जनसंपर्क अभियान 9 जून से प्रारंभ होकर 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक चलेगा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर नागरिकों को केंद्र सरकार की योजनाओं, सफलताओं और जनहितकारी नीतियों की जानकारी देंगे।
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बीते 11 वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। गरीब, किसान, महिला, युवा और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त करने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। यह अभियान उन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
धर्मपाल ने कानपुर में सांसद रमेश अवस्थी जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित शिवराम सिंह महेश त्रिवेदी नीलिमा कटियार रघुनंदन भदौरिया आदि नेताओं से अभियान की रणनीति, कार्य योजना और जनसंपर्क गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देने की बात भी कही।
सांसद कार्यालय
कानपुर नगर