आज 6 जून
*भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर ने आगामी कार्यक्रमों के संयोजकों की घोषणा की।*
आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने आगामी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों योग दिवस, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, आपातकाल दिवस और वृक्षारोपण पखवाड़े के लिए संयोजक बनाए।
जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कानपुर उत्तर अनुराग शर्मा ने बताया *21 जून योग दिवस*: संयोजक अनुपम मिश्रा
*23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस* : संयोजक अवधेश सोनकर
*25 जून आपातकाल दिवस* :संयोजक संतोष शुक्ला
*5 जून से 5 अगस्त तक* :वृक्षारोपण पखवाड़े के लिया संयोजक धीरज बाल्मिकी को बनाया गया है