#कानपुर नगर
*सचेंडी: डंपर की चपेट में आकर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी*
कानपुर सचेंडी थाना क्षेत्र के साढ़ चौकी अंतर्गत भैरमपुर नहर पुल के पास शनिवार देर रात को एक दर्दनाक हादसे में अज्ञात युवक की डंपर से कुचलकर मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रिंग रोड निर्माण के कार्य में लगी मिट्टी ढो रही डंपर से यह दुर्घटना हुई। राहगीरों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सचेंडी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। मौके से एक मोबाइल चार्जर और ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुआ है, जबकि मृतक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला है। पुलिस मोबाइल के माध्यम से युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
फिलहाल सचेंडी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और डंपर व उसके चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ले रही है ताकि घटना की पुष्टि और जिम्मेदार वाहन की पहचान की जा सके।