कानपुर

 

*कानपुर में वर्चस्व की लड़ाई में युवक को गोली मारी*

 

*वर्चस्व के लिए हिस्ट्रीशीटर ने चलाई गोली*

 

 

कानपुर के रायपुरवा में रजिश के चलते युवक के गोली मार दी गंभीर हालत में युवक को हैलट अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं, दूसरी तरफ रायपुरवा थाने की पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश में लगी हुई है इस मामले में एडीसीपी ईस्ट योगेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा में रहने वाले निवासी संजय कुमार झूठ के बोर की सिलाई करते हैं परिवार में मां शांति पत्नी पूनम और तीन बेटे वह एक बेटी है संजय ने बताया कि गुरुवार की रात मोहल्ले में पार्टी के दौरान लक्ष्मी पुरवा निवासी हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ गिलट ने गोली मार दी। घटना के संबंध में घायल संजय के भाई ने बताया कि पूर्व में दोनों पक्षों के मध्य कुछ कहा-सुनी हुई थी, जिसके चलते आरोपी ने आक्रोश में वारदात को अंजाम दिया है। परिवार के लोगों ने गंभीर रूप से घायल को हैलट अस्पताल में एडमिट कराया है

दबंगों ने उनके बेटे को जान से मारने की नियत से रोका था। तब भी बेटा किसी तरह से भाग निकला था। राजू सिंह ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं।

 

 

*पहले भी क्षेत्र में चल चुकी है गोलियां और चापड़*

 

क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई यह नई नहीं है सालों से चली आ रही है जिसके चलते लोग अपना रुतबा दिखाने के लिए गोली और चापड़ चलाना नहीं भूलते पिछले साल सोनू धनिया के ऊपर भी चली थी मनीष वर्मा के ऊपर चला था चप्पल। सट्टे को लेकर दो गुट आपस में भिड़े थे जिसमें चापड़ और गोली तक चलाई गई थी उसके बाद से लगातार क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई कायम है अपना रुतबा बनाने के लिए लोग वसूली और सट्टे का खुलेआम कर रहे हैं व्यापार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *