बकरा ईद के मौके पर भी नहीं हुई सफाई कर्मचारी नदारद सफाई नायक पवन कुमार है। कानपुर शहर की ईडब्ल्यूएस योजना के तहत बनाई गई वाजिदपुर जाजमऊ में यह कॉलोनी बनी हुई है जिसे केडीए द्वारा 20 साल पहले बनाया गया था इस आशय से कि यहां गरीब और निकले तबके को यह कालोनियां आवंटित कराई जाएगी और यहां के साफ-सफाई देखरेख की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंप गई है लेकिन आज बकरा ईद के दिन भी ना तो यहां कोई सफाई अभियान चलाया गया ना ही यहां के सफाई नायक पवन कुमार आते हैं ,न ही कूड़ा उठाया जाता ना कर्मचारी गलियों में झाड़ू लगाना या साफ सफाई ही नालियों की करते हैं और अगर करते भी है तो इसके इलाज में वह पैसे की डिमांड कर करते हैं ऐसी स्थिति में सफाई कौन कराएगा जिम्मेदार मौन है कई बार जोनल एक के अधिकारी से भी कहा गया लेकिन आज तक इस सफाई अभियान को नहीं चलाया गया ना,ही यहां से कूड़ा उठाया गया ऐसी स्थिति देखते हुए कौन इस योजना में आने का और यहां कॉलोनी लेने का मन बनाएगा यही वजह है कि अभी भी यह कॉलोनी खाली पड़ी है औरअवैध, कज़ेदार, यहां काबिज, है।कभी पार्षद भी यहां की शुद्ध नहीं लेते हैं वार्ड 10 वाजिदपुर जहाज मौका यह है बुरा हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *