आज दिनांक 07.06.2025 को *पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय श्री दीपेंद्र नाथ चौधरी* द्वारा ईद-उल-अज़हा/बकरीद पर्व के अवसर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना क्षेत्र बाबूपुरवा स्थित बगाही ईदगाह व थाना क्षेत्र नौबस्ता स्थित मछरिया ईदगाह का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ईदगाह परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का जायजा लिया। महोदय ने नमाज़ अता किए जाने के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान महोदय ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए।
महोदय द्वारा नमाज़ के मौके पर दक्षिण जोन के थाना क्षेत्रों में स्वयं भ्रमणशील रहकर नमाज़ को सकुशल संपन्न कराया गया।