कानपुर
संदिग्ध अवस्था में लापता हुई बच्चियां, तलाश में जुटी पुलिस
नवाबगंज थानाक्षेत्र के पहलवान पुरवा गंगापुरम से एक ही परिवार की दो बच्चियां संदिग्ध अवस्था में गायब हो गई। जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्चियों के परिजनों ने बताया कि दोनो बच्चियां चार जून को घर के बाहर शाम को खेल रही थी, अचानक दोनों लापता हो गई। बहुत ढूढ़ने पर जब बच्चियां नहीं मिली तो परिजनों ने थाने में तहरीर दी। एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि बच्चियों को ढूंढने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही उनकी तलाश कर ली जाएगी।