आज सुबह तड़के थाने से 100 कदम की दूरी पर दो सगे भाइयों में बीच विवाद के दौरान एक भाई ने बर्फ काटने वाले सूजे को भाई की छाती में मारकर हत्या करी

 

बादशाही नाका में हुई हत्या उसकी मां ने बताया कि पिछले दो दिनों से घर की

बिजली कटी होने के कारण भाइयों में लड़ाई झगड़ा हो रहा था जिसमें की जितेंद्र यादव अपने भाई विजेंद्र यादव से बिजली के बिल जमा करने के पैसे मांग रहा था और दूसरा भाई कह रहा था कि मेरे पास पैसे नहीं है सबसे पैसे लो मैं क्यों दू और मुझे घर मां की दवा लानी है और घर चलना है मैं पैसे नहीं दे पाऊंगा ।

जितेंद्र यादव जो कुछ ही समय पहले 16 वर्ष की सजा तिहाड़ जेल में काट कर आया था , मोहाल और मां का कहना है की उसकी मानसिक स्तिथि ठीक नही थी इस विवाद के चलते आज सुबह 7- 7:30 बजे के लगभग दोनों भाइयों में फिर विवाद हुआ पहले गाली-गलौज फिर उसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई जो उनका पुश्तैनी बर्फ की दुकान जो घर के पत्थर पर लगा रखी थी पिता पवन यादव जो दोनों पांव से अपंग है वह बर्फ बेचते हैं बर्फ काटने वाले सूजे से जितेंद्र यादव ने अपने भाई की छाती में मार दिया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई करने के बाद जितेंद्र यादव तत्काल फरार हो गए परिवार और मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया और फरार भाई को पुलिस ने चेकरीे केर्द पहुंचा और कस्टडी में डाल दिया वहीं घर पर आने के बाद मातम का माहौल जिस पर बेचारी मां बिलख बिलख कर रोटी यह कहती जा रही थी की जिसकी हत्या हुई वह बहुत लाड़ला चाहता बहुत ध्यान रखता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *