दिनांक 07 जून 2025
*बड़ी ईदगाह में सपा के कैंप में हजारों की संख्या में ईद उल अजहा की मुबारकबाद के साथ गले मिलकर बधाइयां दी गई*
कानपुर शनिवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के साथ पीडीए टीम ने बड़ी ईदगाह में कैंप लगाकर हजारों रोजेदारों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद देकर देश में अमन और शांति के लिए गले मिलकर बधाइयां दी गई।।
ईदगाह कैंप मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महेन्द्र सिह बडे ठाकुर,हाजी अयूब आलम,विनय गुप्ता,आसिफ क़ादरी,शिवकुमार बाल्मिक,अल्तमस सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।।