आज 7 जून
*भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर की आगामी 9 जून से प्रारंभ हो रहे संकल्प से सिद्धि अभियान की पूर्व तैयारी बैठक संपन्न।*
आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित की अध्यक्षता में मोदी सरकार के सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष जो 9 जून को पूरा हो रहा के अवसर पर 11 वर्षों की यात्रा के अभियान संकल्प से सिद्धि की कार्यक्रम पूर्व तैयारी बैठक संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया ये अभियान 9 जून से प्रारंभ होकर 21 जून तक चलेगा। जिसमें 12 जून को प्रेस वार्ता व प्रबुद्ध समागम को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक संबोधित करेंगे।और केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों की प्रदर्शनी का आयोजन होगा।और समाज के प्रबुद्ध वर्ग डॉक्टर,वकील,पत्रकार, चार्टेड एकाउंटेंट, शिक्षको के अनुभव और बाइट को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा।
9 जून से 9 जुलाई तक *बदलता भारत मेरा अनुभव*पर डिजिटल प्रतियोगिता का my gov पोर्टल पर शॉर्ट वीडियो ब्लॉग क्विज का आयोजन होगा और विजेताओं को केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा
*13 जून से 15 जून तक*:मंडल स्तर पर संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा।
18 जून से 20 जून :तक शक्ति केंद्र स्तर पर मोहल्ला चौपाल,70 वर्ष की आयु वालों का कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाना,सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों का साहित्य घर घर वितरित करना ।लाभार्थियों से उनके अनुभव साझा कर के उनका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना।
जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कानपुर उत्तर अनुराग शर्मा ने जानकारी दी ।
*21 जून विश्व योगा दिवस* : अनुपम मिश्रा संयोजक
*23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस* :अवधेश सोनकर संयोजक
*25 जून आपातकाल दिवस* :संतोष शुक्ला संयोजक
*5 जून से 5 अगस्त* : वृक्षारोपण पखवाड़े के लिए धीरज बाल्मिकी को संयोजक बनाया गया है।
बैठक में प्रमुख रूप से,जितेंद्र विश्वकर्मा,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,,अभिनव दीक्षित जनमेजय सिंह आकाश शुक्ला ,आशा पाल,शिवांग मिश्रा,सरोज सिंह,विनोद सोनकर,रंजीता पाठक विनय पटेल,सीमा एम बी ए प्रमोद विश्वकर्मा दीपक सिंह पारस मदान,सुनील जायसवाल हिमांशु शर्मा, प्रशांत त्रिपाठी,देवनाथ मिश्रा, शिव बोधन मिश्रा अमित गुप्ता चंद्रमणि चौबे,मंडल अध्यक्ष शुभम दीक्षित,अश्वनी गौतम,विजय पटेल,भानुप्राप सिंह,दीपक शुक्ला,जनक सिंह द्वारिका सिंह, विवेक पांडे,सहित सभी मंडल अध्यक्ष व प्रभारी उपस्थित थे।