माटी कला कारीगरों की समस्याओं को लेकर पांच सूत्री मांगे को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन
कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला सचिव दिलीप प्रजापति के नेतृत्व में माटी कला कारीगरों की समस्याओं को लेकर पांच सूत्री मांगे का पत्र जिलाधिकारी को प्रेषित किया ज्ञापन के दौरान कहा कि कानपुर नगर व ग्रामीण के माटी कला कारीगरों को कार्य करने के लिए सरकारी जमीन के पट्टे किये जायें।माटी कला को बढ़ावा देने के लिए सरकार जो भी प्रशिक्षण अभियान चला रही है उनमें कुम्हार जाति के लोग ही शामिल किये जायें।आधुनिक मशीनों के द्वारा बनाये जा रहे मिट्टी के बर्तनों के कारण माटी कला एवं भारतीय संस्कृति विलुप्त हो रही है और कारीगरों की परेशानियां बढ़ रही हैं इसे बन्द होना चाहिए। माटी कला के कारीगरों का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली है जिसमें यह समाज महीनों पहले से मेहनत कर दीवाली व तरह तरह के खिलौने तैयार करते हैं उन्हें बेंचने के लिए शहर में स्थान चिन्हित किया जाये ताकि यह समाज अपनी दुकानें लगा सके और गलत तरीके से होने वाली उगाहियों से बच सके।
शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में उचित रेट पर मिट्टी मुहैया करायी जाये ताकि मिट्टी के नाम पर हो रहे धन उत्पीणन बन्द हो सकें।ज्ञापन देने वालों में से प्रमुख रूप से दिलीप प्रजापति, ओम प्रकाश प्रजापति, संजय प्रजापति, राजकुमार प्रजापति, वीरेन्द्र प्रजापति, मंगली प्रसाद प्रजापति, छोटेलाल प्रजापति, रामू प्रजापति, बंटूलाल प्रजापति, रंजीत प्रजापति, बबलू प्रजापति, गौरी शंकर प्रजापति, मनोज प्रजापति, गंगाराम प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, सूरज प्रजापति, मोहन प्रजापति, राहुल प्रजापति, सोनू प्रजापति, पप्पू प्रजापति, राम गोपाल प्रजापति, मनीष राजपूत, ज्ञानू श्रीवास्तव, कपूर सविता, संतोष गौतम, महेशचन्द्र नागर आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।