10 दिवसीय श्रामणेर / बौद्धाचार्य एवं उपासिका शिविर कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह

 

 

 

 

कानपुर । दिनांक 08 जून 2025 को वृंदावन बैंक्वेट हॉल रतनपुर विस्तार पार्ट-1 साउथ ईस्ट कॉर्नर, पनकी, कानपुर नगर में दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (भारतीय बौद्ध महासभा) के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय श्रामणेर/ बौद्धाचार्य एवं उपासिका शिविर प्रशिक्षण शिविर जो कि दिनांक 30 मई 2025 को प्रारंभ हुआ था समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बुद्ध धम्म के संगायन के साथ मुंबई से आए मुख्य अतिथि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्रद्धेय जगदीश गवई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार निगम ने किया। शिविर कार्यक्रम का आयोजन आदरणीय डॉo जेo आर०बौद्ध (बौद्धाचार्य) प्रदेश संगठक,दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया शाखा बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश द्वारा किया मुख्य वक्ता शिक्षा विद डॉo महादेव ने कहा कि बुद्ध का धम्म दुःख मुक्ति का मार्ग है जिसका अनुसरण कर कई देशों ने उन्नति की है ।बुद्ध का मार्ग अपनाकर भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। समापन कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश संगठक डॉo जे o आर o बौद्ध ने बताया कि दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया अपने अलग-अलग प्रकार के 24 शिविरों के माध्यम से मानव कल्याण रत है।10 दिवसीय श्रामणेर / बौद्धाचार्य एवं उपासिका शिविर कार्यक्रम में 17 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। शिविर में केंद्रीय शिक्षक श्रद्धेय देवेंद्र गौतम तथा डॉo जे o आर o बौद्ध तथा उपासिका शिविर में श्रद्धेया स्वाति गायकवाड़ मुम्बई ने प्रशिक्षण कार्य किया। मुख्य अतिथि आदरणीय जगदीश गवई द्वारा डॉoमहादेव को बौद्धाचार्य की उपाधि प्रदान की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉo महादेव, डॉo जे o आर o बौद्ध ,राजेश गौतम, राजेश कुमार शंखवार, गंगा सागर,उत्तम कुमार , विमलेश कुमार ,राम नरेश,रामगोपाल ,एड o रविन्द्र गौतम, राम लखन,सुरेश फौजी,रामदास, विनयकांत सिंह, ज्ञान सिंह , जय शंकर, सुधा गौतम,श्रद्धेया डॉo सरोज आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *