580 आर्थिक रूप से निशक्त बच्चों को निशुल्क नवीन वस्त्र का वितरण किया

 

 

 

कानपुर आत्मवाणी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नर्वल के उषा पॉपुलर शिक्षा संस्थान में पढ़ रहे 580 आर्थिक रूप से निशक्त बच्चों को निशुल्क नवीन वस्त्र का वितरण किया गया। जिसमें एक पैंट व दो शर्ट थी।संस्था के फाउंडर विवेक पीटर, शून्य फाउंडेशन के फाउंडर कपिल कुमार केसरवानी, सोशल एंपावरमेंट एंड रिसर्च आर्गेनाईजेशन के सचिव प्रतीक श्रीवास्तव और अखिल भारतीय अभिभावक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मिश्रा’निड़र’एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के महामंत्री रितु सूदन निगम की ओर से सहसंयोजन किया गया जहां वस्त्र मिलने पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई, कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन एवं स्तुति से हुई जिसके बाद प्रधानाचार्य बी पी विद्यार्थीद्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया गया। विवेक पीटर द्वारा बच्चों को पर्यावरण एवं कार्बन उत्सर्जन से होने वाली लाभ एवं कुरीतियों के बारे में विस्तार से समझाया। कार्बन उत्सर्जन एवं कार्बन क्रेडिट कंपनियां के बारे में बच्चों ने उत्साह पूर्वक सवाल पूछे जिसका जवाब पाकर बच्चे खुश एवं हतप्रभ हो गए। अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा “निडर” ने क्लाइमेट चेंज की चुनौतियां के विषय में जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे राकेश मिश्रा’निडर’, विवेक पीटर,कपिल कुमार केसरवानी,संजीव चौहान,अनुराग जायसवाल उर्फ मुन्ना भैया,रिपुसूदन निगम, भूतपूर्व वायु सैनिक राजीव सिंह, सीए शिवम गर्ग, सुशील गर्ग, मुकेश अग्रवाल, विष्णु पाल विद्यार्थी, नीरज पासवान,आर.बी. कुशवाहा,चंद्रेश सचान, कुलदीप सिंह कसेरा, प्रतीक श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *