कानपुर ब्रेकिंग

 

थाना अनवरगंज क्षेत्र के नई सड़क पर 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग।

 

आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड।

 

15 से 20 लोगों को समय रहते सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

 

ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग से पूरे भवन में भर गया था धुआं।

 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर नगर और लाटूश रोड के अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में चला रेस्क्यू अभियान।

 

अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग पर पाया गया काबू।

 

सभी लोगों को सुरक्षित वातावरण में पहुंचाया गया।

 

समय रहते एक बड़े हादसे को टाल दिया गया।

 

कालर शाकिब कुरैशी मो.9653082266 ने फायर स्टेशन पर आकर सूचना दी गई कि मोहम्मद लईक s/o मोहम्मद रईस के मकान न. 93/116 गढ़ैया छोटी ईदगाह थाना मूलगंज क्षेत्र के अंतर्गत मकान में आग लगी है तत्काल 2mfe के सहित उक्त घटनास्थल हेतु प्रस्थान हुए घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि 5 मंजिल के मकान के 3rd फ्लोर पर आग लगी थी जिसमें लगभग20से 25 लोग मौजूद थे मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर नगर महोदय व fso लाटूश रोड के कुशल निर्देशन में यूनिट ने कुछ लोगों को 5वे फ्लोर के छत पर सकुशल भेजा गया तथा कुछ लोगों को सीढ़ियों के द्वारा बाहर निकाला गया तथा 2 हौज पाइप फैलाकर आग को पूर्णरूप से बुझाने का प्रयास किया गया तत्काल 25 से 30 मिनट के अन्दर आग को पूर्णरूप से बुझा दी गई बाद आवश्यक कार्यवाही यूनिट fs लाटूश रोड उपस्थित हुई तथा कोई जनहानि नहीं हुई। उपस्थित जन समूह द्वारा फायर सर्विस की प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *