*बिग न्यूज अपडेट*

 

*कानपुर केस्को की लापरवाही भोग रहें कानपुर के बिजली उपभोक्ता*

 

*46 में से मात्र 9 केस्को संविदा कर्मचारियों की हुई बहाली*

 

*चेयरमैन यूपीपीसीएल आशीष कुमार गोयल के निर्देश के बाद भी बहाल नहीं किए जा रहे पुराने केस्को संविदा कर्मचारी*

 

केस्को प्रबंधन के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा केस्को उपभोक्ताओं को भोगना पड़ रहा है 31 मई की रात में कल्याणपुर केस्को स्थित गुवा गार्डन में बिजली आपूर्ति को लेकर केस्को प्रबंधन ने केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले से बातचीत की थी

 

हड़ताल में गलती से निष्कासित किए गए 46 कर्मचारियों में से 9 कर्मचारियों को बहाल करते हुए केस्को प्रबंधन ने गुवा गार्डन कल्यानपुर की तो बिजली व्यवस्था सही कर दी लेकिन अन्य क्षेत्रों में नये लाइनमैन ही रखे हैं जिन्हे क्षेत्र व लाईनों की जानकारी तक नहीं है

 

केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने बताया कि केस्को प्रबंधन ये खुद मान रहा है कि नये संविदा लाईनमैन कार्य नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में चेयरमैन यूपीपीसीएल आशीष कुमार गोयल के निर्देश है कि हड़ताल में केस्को अधिकारियों की लापरवाही से निकाले गए 46 केस्को संविदा कर्मचारियों को बहाल करते हुए बिजली आपूर्ति कानपुर नगर में सुनिश्चित की जाए लेकिन केस्को प्रबंधन ने 46 में से मात्र 9 संविदा लाईनमैनों को ही बहाल किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *