कानपुर
दिनांक 10 जून 2025 को पुलिस आयुक्त कानपुर नगर श्री अखिल कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश 112 सेवा के अंतर्गत 23 नई चार पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये सभी वाहन जनपद कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आपातकालीन सेवा प्रदान करने हेतु तैनात की जाएंगी, जिससे पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता और सेवा गुणवत्ता में अभिवृद्धि सुनिश्चित हो सकेगी।इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) श्री विनोद कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।