कानपुर। जनता की सेवा करने के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहती है, लेकिन जनता की मदद करने के लिए पुलिस में तेजी आए इसके लिए पीआरवी वाहनों को अपग्रेड किया गया है। एडवांस तकनीकी से लैश पीआरवी वाहनों को कमिश्नर ऑफ पुलिस अखिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कानपुर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी 112 पुलिस की सबसे उत्कृष्ट सर्विस है। कुछ गाड़ियां कंडम हो गई थी, जिससे पुलिस के कार्य में समय लग रहा था। जिसको देखते हुए 26 नई गाड़िया कानपुर पुलिस को मिली है। उन्होंने बताया कि अब क्राइम को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी।