पालतू कुत्ते ‘गब्बर सिंह’ का भैरव घाट में अंतिम संस्कार, मालिक युवराज ने निभाई पूरी रस्में
कानपुर शहर के भैरव घाट पर आज एक बेहद भावुक दृश्य देखने को मिला जब पालतू कुत्ते ‘गब्बर सिंह’ का अंतिम संस्कार पूरे रीति-रिवाज के साथ किया गया। कुत्ते के मालिक युवराज ने उसकी विदाई में कोई कसर नहीं छोड़ी और उसे उसी सम्मान के साथ विदा किया जैसे परिवार के किसी सदस्य को दी जाती है।
‘गब्बर सिंह’ का जन्म 21 मार्च 2015 को हुआ था और आज उसके जीवन के 10 साल पूरे हुए थे। लेकिन इसी दिन दोपहर में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई। कुत्ते की तबीयत खराब होने के बाद उसे तुरंत पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
गब्बर सिंह न सिर्फ युवराज का पालतू था, बल्कि उनके जीवन का एक अभिन्न हिस्सा भी था। स्थानीय लोगों के अनुसार, गब्बर सिंह बेहद समझदार और वफादार था, और कॉलोनी के सभी लोग उससे काफी स्नेह रखते थे।
अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में फूलों से सजे स्थान पर गब्बर सिंह का शव रखा गया। मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की गई और फिर विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर युवराज की आंखें नम थीं और उन्होंने कहा, “गब्बर सिर्फ एक कुत्ता नहीं था, वो मेरा परिवार था। उसकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी।स्थानीय लोग और पशु प्रेमी भी इस भावुक पल में युवराज के साथ शामिल हुए और गब्बर सिंह को अंतिम विदाई दी।